Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली (Bareilly) में 3 दिनों से हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों समेत आम इंसान का बहुत नुकसान किया है. किसानों की फसल चौपट हो गई है तो वहीं इस बरसात (UP Rain) ने नगर निगम (Bareilly Municipal Corporation) की पोल खोल कर रख दी है. सड़कें तालाब बन गई हैं. पॉश कॉलोनियों में भी पानी भर गया है. सड़कों पर गड्ढे बरसात के पानी की वजह से दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. बरेली में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हो रहा है. खेत में तैयार खड़ी धान की फसल को बेमौसम हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.


किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
किसानों के धान की फसल तीन दिन से बारिश होने के कारण गिर गई जिससे किसानों के चेहरे पर उदासी नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्टूबर तक बारिश बतायी जा रही है जिससे किसानों की फसल को और नुकसान होने की आशंका है. बता दें कि जब फसल को पानी की जरूरत थी तब जिले में सूखे जैसे हालात थे. इस दौरान किसानों ने ब्याज पर रुपये लेकर जैसे तैसे अपनी फसल पर पानी लगाया और अब जब फसल कटने के लिए तैयार खड़ी है तो बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.


Heavy Rain in UP: बारिश के बाद सीएम योगी का जलभराव को लेकर सख्त निर्देश, कहा- प्रशासन मुहैया कराए मदद


क्या कहना है किसानों का इसपर
मनकरा गांव के रहने वाले किसान कालीचरण ने बताया कि, तीन दिन से लगातार बारिश होने से खेत में खड़ी धान की फसल को बहुत नुकसान हुआ है. जब बरसात की फसल को जरूरत थी तब हुई नहीं. किसानों ने कर्जा लेकर जैसे जैसे अपने खेत में खड़ी फसल पर पानी लगाया लेकिन अब बेमौसम बरसात ने किसानों को फसल को बरबाद करने के काम किया है. समसपुर गांव के रहने वाले किसान राजीव सिंह ने बताया कि, बेमौसम बारिश के कारण धान की फसल को लगभग 50% नुकसान हुआ है. मिर्च की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है, गन्ना भी खेत में गिर गया है. जब फसलों को बारिश को जरूरत थी तब था सूखे जैसे हालात थे लेकिन अब जब फसल तैयार खड़ी है तो बारिश ने किसानों को कमर तोड़ दी है.


बारिश में गिरा कच्चा मकान
वहीं मीरगंज के शिवपुरी मोहल्ले में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से कच्चा मकान गिर गया. मकान मालिक ने गिरे हुए कच्चे मकान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में युवक ने रिश्वत न देने पर पीएम आवास नहीं मिलने का आरोप लगाया है. युवक ने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि उसने कई बार मकान बनाने के लिए आवेदन किया पर आवास बनाने के लिए उसके खाते में आज तक धनराशि नहीं आई. वहीं भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत बरसेर सिकंदरपुर में पक्की दीवार गिरने से किसान का नुकसान हो गया.


UP News: यूपी में दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर भी मिलेगा ये एलपीजी सिलेंडर