यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप
अमित कुमार और उसके साथी ने होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट कर दी, और वर्दी भी फाड़ दी. जवान के साथ मारपीट को लेकर पुलिस ने केस दर्ज तो किया है लेकिन सिर्फ चालान कर पुलिस ने उसे छोड़ दिया है.
Bareilly News: यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि यूपी के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार के भतीजे अमित कुमार और उसके साथी ने होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट कर दी, और वर्दी भी फाड़ दी. जवान के साथ मारपीट को लेकर पुलिस ने केस दर्ज तो किया है लेकिन सिर्फ चालान कर पुलिस ने उसे छोड़ दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने वन मंत्री के भतीजे अमित कुमार का शांति भंग में चालान किया. होमगार्ड के साथ मारपीट डेलापीर मंडी में तीन दिन पहले हुई थी. अब मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बरेली के प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
बरेली में 3 जुलाई तक धारा 144 लागू है
बता दें कि कानपुर में हुई हिंसा के बाद बरेली (Bareilly) प्रशासन ने भी जिले में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है. कानपुर हिंसा के बाद ये एहतियात के तौर पर कदम उठाया गया है. बरेली के जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसी भी सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों से ज्यादा को इक्कठा होने की अनुमित नहीं होगी. वहीं कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पाबंदी होगी. प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि जिले में धारा 144, 3 जुलाई तक जिले लागू की गई है. ये निर्णय कानपुर हिंसा के देखते हुए लिया गया है.
यह भी पढ़ें-