बरेली: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट से ही खून-खराबा भी शुरू हो गया है. बरेली में तो प्रधान के भाई ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके बड़े भाई ने उसे चुनाव लड़ने को मना कर दिया. प्रधान के 64 साल के भाई ने लाइसेंसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर मौत को गले लगा लिया.


खुद को मारी गोली
विसारतगंज थाना क्षेत्र के अखा गांव के प्रधान विजेंद्र सिंह के 64 साल के छोटे भाई गजेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहते थे, जिसकी उन्होंने अपने बड़े भाई ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह से इच्छा जताई. ग्राम प्रधान ने अपने छोटे भाई को चुनाव लड़ने से मना कर दिया. जिसको लेकर बताया जाता है कि दोनों भाइयों में कहासुनी हुई. इसके बाद गजेंद्र पिस्टल लेकर घर से बाहर निकले और फिर हवाई फायर किया. जैसे ही फायर की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर आए तो उन्होंने अपनी कनपटी पर गोली मार ली.


परिवार में मातम
गोली लगते ही गजेंद्र सिंह जमीन पर गिर गए. लहूलुहान हालत में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों जे उन्हें मृत घोषित कर दिया. गजेंद्र की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिस्टल को कब्जे में ले लिया है. मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि घटना की जांच करवाई जा रही है.


ये भी पढ़ें:



Human Trafficking: शादी के लिए 40 हजार में महिला को बेचा, 6 गिरफ्तार