Bareilly Husband Murder: फेसबुक (Facebook) के जरिए दो महीने पहले ही दोस्ती हुई और फिर एक पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या (Husband Murder) कर दी. जिसके साथ उसने सात जन्मों का साथ निभाने की कसम खाई थी वो दो महीने के प्यार में इतना कुर्बान हो गई कि सब कुछ भूल गई. बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने एक दिन पहले हुई इलेक्ट्रीशियन की हत्या मामला का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. कत्ल की ये दास्तां जब सबके सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने इस मामले में कातिल पत्नी और उसके आशिक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की है. खबर के मुताबिक आरोपी पत्नी महिला का नाम आरती है. दो महीने पहले ही उसकी फेसबुक पर अनुज पटेल नाम के युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने परवान हुए कि आरती ने अपने पति रोहित को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. महिला ने मौके देखते ही अपने आशिक और उसके दोस्त की मदद से पति रोहित का गला दबाया और धारदार हथियार से गला रेत दिया. पति की हत्या के बाद वो काफी देर तक शव को घर में छुपाकर रखे रहे. इसके बाद तीनों रात को एक बजे शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक से निकले और कैंट थाना क्षेत्र के परगवां गांव में खेत में फेक दिया. 


प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा


एसपी सिटी राहुल भाटी ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 साल के रोहित का शव कल कैंट थाना क्षेत्र के परगवां गांव में मिला था. इस मामले की जांच के लिए सीओ सिटी स्वेता यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद सीओ और इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने मृतक की पत्नी आरती, उसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जो महीने पहले अनुज पटेल और आरती की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. इस बात का पता जब रोहित को चला तो रोहित ने पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने पति को हटाने की योजना बनाई.  


पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हसिया, खून से सने कपड़े और शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. आरोपी महिला को दो साल का बच्चा भी है 


ये भी पढ़ें- UP Politics: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी, BJP नेता ऋचा राजपूत पर होगा एक्शन, भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान