UP Latest News: यूपी के बरेली के दामोदर पार्क में एक महिला पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. लेकिन अधिकारियों ने आज तक उसकी सुध नहीं ली है. महिला का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसकी ढाई बीघा खेती की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिस पर सुनवाई नहीं हो रही है.


महिला ने लगाये ये आरोप


शाही के बुझिया जागीर गांव की नन्ही देवी का आरोप है कि उनके पास साढ़े तीन बीघा खेती है जिसमें से ढाई बीघा खेती पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. उसने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उन्होंने मीरगंज तहसील में जाकर एसडीएम और लेखपाल से की, तो लेखपाल ने जमीन की नापजोख में खेल कर दिया और कह दिया कि ये जमीन तुम्हारी नहीं है.


इसके बाद से नन्ही देवी काफी परेशान हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत बरेली में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से की लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो फिर नन्ही देवी बरेली के दामोदर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठ गई.


वहीं इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह का कहना है कि नन्ही देवी का नक्शा दुरुस्ती का विवाद है. न्यायालय में मामला चल रहा है. इनका जमीन का मामला है. मौके पर लेखपाल और तहसीलदार को भेजा गया था. उनसे भूख हड़ताल खत्म करने को कहा गया है.


इसे भी पढ़ें:


UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?


Sonbhadra News: शादी के जोड़े में एग्जाम देने पहुंची दुल्हन को देख सब चौंके, कॉलेज से सीधे ससुराल के लिए हुई विदा