Bareilly Viral Video: यूपी के बरेली (Bareilly) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन दबंगों ने एक युवक को स्कूटी से बांधकर सड़क पर घसीटा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की बर्बरता को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएगा. आरोपियों ने युवक को स्कूटी के पीछे से बांधा हुआ था और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गए. युवक पेट के बल घसीटता हुआ जा रहा था, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. ये वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये घटना बरेली के थाना बारादारी से संजयनगर मोहल्ले की बताई जा रही है. जिसमें तीन युवक एक स्कूटी पर सवार है और उन्होंने एक युवक को अपनी स्कूटी से बांधा हुआ है और वो उसे सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक का पेट के बल पड़ा हुआ है और खुद को बचाने के लिए छटपटा रहा है, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजता. ये पूरी घटना सड़क किनारे दुकान में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस एक्शन में आ गई है, सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी का नंबर साफ नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके बाद पुलिस आसपास के इलाकों में लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. सीसीटीवी में ये पूरी घटना 25 जुलाई को शाम 4.30 बजे रिकॉर्ड हुई है. बारादरी पुलिस ने मामले की जांच के निर्देश दिए है. आरोपियों को लेकर आसपास के इलाके में पूछताछ भी की जा रही है.
बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने फुटेज देखी है, मगर सीसीटीवी में आरोपियों की साफतौर पर पहचान नहीं हो पा रही है और न ही स्कूटी का नंबर ठीक से पता चल पा रहा है. पुलिस आसपास लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है ताकि उनकी पहचान की जा सके.
ये भी पढें- Manipur Violence: मणिपुर सांसदों के डेलिगेशन के साथ जा रहे हैं जयंत चौधरी, सपा ने इन्हें दी है जिम्मेदारी