(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bareilly Murder: छेड़खानी के आरोप में हत्या से भड़का परिजनों का गुस्सा, सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
Bareilly Crime News: परिजनों का कहना है कि छेड़खानी के झूठे आरोप में पिटाई की गई थी. आज इलाज के दौरान मौत से परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने शव सड़क पर रखकर पुलिस का विरोध जताया.
UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. छेड़खानी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया. सड़क पर जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई. मुसाफिरों को जाम से निकलने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रेम नगर क्षेत्र में रहने वाले युवक विमल पर छेड़खानी का आरोप लगा था.
छेड़खानी के आरोप में दो दिन पहले हुई थी युवक की पिटाई
पड़ोसियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है पड़ोसियों ने विमल पर फर्जी छेड़खानी का आरोप लगाया था. युवक के परिजन मारपीट की शिकायत कराने दो दिन पहले थाने पहुंचे. आरोप है कि प्रेमनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाए परिजनों को थाने से भगा दिया.
इलाज के दौरान मौत की खबर से परिजनों का भड़का गुस्सा
आज इलाज के दौरान युवक की मौत होने पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़े थे.
प्रदर्शन की वजह से मौके पर अफरा तफरी फैल गयी. परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक की पिटाई मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.