UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कट्टरपंथियों ने प्रेमी की हत्या करके शव पेड़ पर लटका दिया. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मुस्लिम समुदाय की लड़की से मोहब्बत करता था. आरोप है कि बीती रात लड़की के परिजन उसको उठाकर अपने साथ ले गए और फिर उसकी हत्या करके शव पेड़ पर लटका दिया. इस दौरान कुछ ऑडियो भी वायरल हुई है, जिसमें युवक उन लोगों से रहम की भीख मांग रहा है कि मुझे छोड़ दो लेकिन हत्यारों को उस पर दया नहीं आई. हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.


गांव में है दहशत का माहौल
शीशगढ़ इलाके के नगला गांव में हुई जघन्य वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. दो समुदाय के बीच का मामला होने की वजह से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दरअसल, शीशगढ़ का 21 साल का सुनील अपने ही गांव की मुस्लिम समुदाय की युवती से मोहब्बत करता था. इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. कुछ महीने पहले ग्राम प्रधान के सामने पंचायत हुई और यह तय किया गया कि दोनों एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और ना ही बातचीत करेंगे. आरोप है कि बीती रात युवती के परिजन युवक को उठाकर ले गए और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है और उसके दोनों हाथ बांध दिए गए है.


सुनील की हत्या करके उसके शव को खेत में लगे आम के पेड़ से लटका दिया गया. हत्या के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है और लोगों ने शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया है. महिलाओं हाथो में डंडा लेकर हंगामा कर रही है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है.


UP Politics: योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर का दावा- बीजेपी के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं ओम प्रकाश राजभर


क्या था मामला?
दरअसल, सुबह जब घरवाले जगे तो उन्हें सुनील नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने गांव में सुनील की तलाश शुरू की तो देखा गांव में ही खेत में आम के पेड़ से सुनील का शव लटका हुआ है. वहीं सुनील के कई ऑडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें वह हत्यारों से रहम की भीख मांग रहा है और कह रहा है मुझे छोड़ दो आखिर मेरा क्या कसूर है. लेकिन हत्यारों को उस पर रहम नहीं आया और सुनील के बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.


क्या कहा एसपी ग्रामीण ने? 
वहीं इस प्रकरण में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सुनील नाम के व्यक्ति का गांव में आम के पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है. जिसके शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.


Banda News: प्यार का दर्दनाक अंत! प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर की दे दी जान, जानें- मामला