सऊदी में फंसा बरेली का युवक, वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वतन वापसी की लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाले रुकसान नाम का युवक आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सऊदी गया लेकिन अब 4 साल बाद उसने भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश: बरेली का रहने वाला एक युवक आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सऊदी गया लेकिन अब उसने भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साल 2017 में पैसा कमाने और मां-बाप का सहारा बनने वाले इस शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विदेश मंत्रालय से वीडियो जारी कर वतन वापस बुलाए जाने की बात की है.
दरअसल खूब पैसा कमा कर अपने मां-बाप को भेजेने और उनका सहारा बनने के लिए सऊदी गया था. उसे वहां नौकरी तो मिल गई लेकिन सेलरी नहीं मिली. वहीं सेलरी मांगने पर उसे यातनाएं दी जाने लगी. अब उस युवक ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.
2017 में काम की तलाश में गया था सऊदी
बरेली के बिथरी चैनपुर के पदार्थपुर गांव निवासी रुक्सान 2017 में सऊदी गया था तब से आज तक भारत वापस नहीं आ सका है. रुक्सान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो अपने वतन वापस आना चाहता है. उसके मालिक ने उसका पासपोर्ट और वीजा भी अपने पास रख लिया है. उसका कहना है उसे खाने तक को कुछ नहीं मिल पा रहा है और सऊदी की सरकार उसकी मदद नहीं कर रही है.
बेटे की जान खतरे में है- रुकसान के माता-पिता
वहीं रुक्सान के मां-बाप का कहना है कि, उन्होंने अपने जवान बेटे को सऊदी इसलिए भेजा था कि वो अच्छा पैसा कमा सकेगा और हमारा सहारा बन सकेगा. लेकिन अब हालात ये हैं कि बेटे की जान खतरे में है. वो परेशान है उसे खाना भी नहीं मिल पा रहा है. बेटे ने सऊदी की लेबर कोर्ट में केस किया लेकिन वहां भी उसे इंसाफ नहीं मिला. अब तो उसके पास पासपोर्ट, वीजा एयर जरूरी दस्तावजे भी नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्रालय से वतन वापसी के लिये गुहार की है.
यह भी पढ़ें.