Bareli Robbery Case: बरेली में लूट की घटना को अंजाम देकर जा रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. पुलिस की टीमें मौके पर बदमाश की तलाश में लगी हुई है. 


बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की ये तस्वीरें इज्जतनगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय रोड नंबर आठ के पास मोड़ पर की है, जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और पुलिस के पीछा करने पर उनके ऊपर गोली चला दी.


पुलिस और बादमाशों के बची मुठभेड़


पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो स्कूटी से गिरकर घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस पर फायरिंग करके फरार हो गया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर मुकेश चौहान को गोली लग गई. जिसके बाद फौरन सब इंस्पेक्टर और बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


पिछले दिनों मिथिलापुरी में महिला को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश आज भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए लेकिन वहीं दूसरी ओर पुलिस की गोली से बदमाश लकी उर्फ फैजान भी घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अमर सिंह फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें कांबिंग कर रही है. वहीं एनकाउंटर की घटना की जानकारी होते ही सीओ अनीता चौहान भी मौके पर पहुंची साथ में फील्ड यूनिट भी पहुंची.


बदमाश का एक साथी फरार


सब इंस्पेक्टर मुकेश चौहान ने बताया कि पिछले दिनों हुई लूट की घटना की वजह से हम चेकिंग कर रहे थे कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने देखा की पुलिस छानबीन कर रही है तो वो भागने लगे, जिस पर पुलिस ने ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया इस दौरान मुझे गोली लग गई, तो वहीं एक बदमाश भी मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है. जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है. 


ये भी पढ़ें: ओपी राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल...यूपी में छोटे दलों का हाल बेहाल