Prayagraj Magh Mela 2023: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में माघ मेले (Magh Mela 2023) के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान और दान का क्रम जारी है, लेकिन देर रात से हो रही रिमझिम बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. जिसका सीधे तौर असर बसंत पंचमी के पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ रहा है. हालांकि श्रद्धालुओं में बसंत पंचमी के स्नान पर्व को लेकर खासा उत्साह है. श्रद्धालु भीगते हुए गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती (Ganga, Yamuna And Saraswati) की त्रिवेणी (Triveni) में स्नान करने पहुंच रहे हैं.

 

बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की भी आराधना का विधान है. इसलिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी संगम में स्नान कर मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन मां सरस्वती की आराधना करने से साधकों की साधना पूरी होती है, तो वहीं विद्यार्थियों को मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उन्हें ज्ञान के साथ सफलता की प्राप्ति होती है. वहीं आज गणतंत्र दिवस को लेकर भी मेले की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. साधु संतो के शिविरों में भी गणतंत्र दिवस मनाए जाने की खास तैयारी की गई है. 



 

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज में करीब सवा करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई गई हैं. माना जा रहा कि इस दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने की वजह से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंच सकते हैं. जिसके देखते हुए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. घाटों पर साफ-सफाई और कपड़े चेंज करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 16 घाट तैयार किए गए हैं. ताकि भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. पूरे मेले पर 200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है.