UP News: बस्ती में तालाब से मिला 15 साल की लड़की का शव, स्कूल के लिए घर से निकली थी छात्रा
Basti Girl Student Dead Body News: बस्ती में तालाब से मिली मृत छात्रा की पहचान मुंडेरवा थाना के छीतही नरसिंहपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है. बीते शनिवार को स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकली थी.
Basti News: उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्र में तालाब से 15 साल की अनुसूचित जाति की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्रा का शव तलाब में तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़की का शव तालाब से निकलवाया. पुलिस ने घटनास्थल के साथ-साथ आसपास भी निरीक्षण किया तो छात्रा की साइकिल और स्कूल का बैग भी मिला. पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका छात्रा की पहचान मुंडेरवा थाना के छीतही नरसिंहपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है. बीते शनिवार को छात्रा साइकिल से स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकली थी, जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इस की सूचना मुंडेरवा थाने पर दी. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया. परिजनों ने सभी रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी हासिल की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. अब 15 साल की नाबालिग छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने क्या बताया?
बस्ती के एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते कल परिजनों ने थाने पर सूचना दी थी कि उनकी लड़की जो कोतवाली थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है, घर से स्कूल नहीं पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की. इस बीच रविवार को सूचना मिली की दौलतपुर गांव के पास तालाब में लड़की का शव मिला है. पास ने उसकी साइकिल और स्कूल का बैग भी मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट