UP News: बस्ती के एक घर के अंदर जमीन में अजगरों का जखीरा छिपा था. पुराने घर के अंदर जमीन में अजगरों का जखीरा छिप कर सालों से रह रहा था. अजगरों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उसे पकड़ने के लिए मकान मालिक को बुलडोजर को बुलाना पड़ा. इसके बाद जमीन को जेसीबी से खोदा गया और एक के बाद एक अजगर निकलते गए.


आमतौर पर अजगर जंगलों में या झाड़ियों के अपना आशियाना बनाते है लेकिन यूपी के बस्ती जनपद में एक मकान के अंदर अजगर पहुंचे और इस घर को ही अपना ठिकाना समझ लिया. अजगर के बच्चे तो मिले मगर अभी तक इन अजगरों को जन्म देने वाली मादा अजगर का कुछ पता नहीं चला है. मतलब साफ है अभी इस घर के आस पास बड़े अजगर जरूर मौजूद है.


फिलहाल इलाके में इस खबर के बाद सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोगों ने इन अजगरों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. मगर दहशत इस कदर है कि मकान मालिक खुद अपने ही मकान में जाने से अब भी डर रहा है. 


बता दें कि विकासखंड बनकटी के ठाकुरपार गांव में एक साथ अजगर के 26 बच्चे मिलने से सनसनी फैल गई. गांव के एक बंद मकान के सामने अजगर के बच्चों को रेंगता देखने के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मकान मालिक को दी. मकान खोलने पर अजगर के 26 बच्चे निकले. इस सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई.


बताया जा रहा है कि जयप्रकाश अग्रहरी के बंद मकान में एक मादा अजगर ने 26 बच्चों को जन्म दिया था. कई दिनों से गांव में एक-दो अजगर के बच्चों को कभी-कभार रेंगते देखा जा रहा था. सुबह-सुबह अजगर के बच्चे बंद घर के बाहर रेंग रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए और फिर नतीजा अजगरों का जखीरा बरामद होने का नजारा दिखा. फिलहाल बस्ती के एक घर में निकले अजगर के 26 बच्चों को वन विभाग की टीम साथ ले गई.


मकान मालिक को फोन करके दी गई जानकारी


इस मकान के बाहर अजगर के बच्चे अक्सर दिखा करते थे, उन्हे लगता था यही उनका घर है, और वे छोटे मोटे जानवरों का शिकार करके अपना पेट भी भरा करते थे, आज जब फिर से अजगर के बच्चे शिकार के लिए बाहर तो तभी अचानक पड़ोसी बाबू यादव की नजर पड़ गई. शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. मकान मालिक जयप्रकाश को फोन करके इसकी जानकारी दिया कि आपके घर से अजगर निकल रहे हैं. जानकारी मिलने पर जय प्रकाश पहुंचे और शटर उठाया तो दंग रह गए, अंदर कई अजगर के बच्चे रेंगते दिखे. जयप्रकाश और गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गई. टीम ने एक-एक कर अजगर के 26 बच्चों को पकड़ कर बैग में रखा. इसके बाद अजगर के बच्चों को लेकर टीम गांव से रवाना हो गई.


सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर फिर छाए संकट के बादल, जानें पूरा मामला