Basti Crime News: बस्ती (Basti) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसको लेकर पुलिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां एक किशोरी का स्कूल जाते वक्त बदमाशों ने अपहरण कर लिया, फिर उसका रेप (Minor Girl Raped) किया. फिर 8 घंटे बाद बेहोशी की हालत में उसके ही घर के सामने फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. 


बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र की यह छात्रा इंटरमीडिएट में पढ़ती है. छात्रा के साथ हुए रेप के बाद पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि उसे बोलेरो से घर के पास लाकर फेंक दिया गया. आसपास के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. बयान में छात्रा ने बताया है कि स्कूल जाने के रास्ते में उसका अपहरण किया गया था.


रात के वक्त घर के बाहर बेटी को फेंका
सीओ सिटी आलोक कुमार ने जिला अस्पताल में पीड़िता का बयान दर्ज किया है. वहीं, सीओ रुधौली प्रीति खरवार ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है. छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी 17 बेटी 12वीं की छात्रा है. वह सोमवार को परीक्षा देने स्कूल जा रही थी. स्कूल से पहले इसी थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी चंद्रशेखर ने उसका अपहरण कर लिया. उसके साथ रेप किया और साथ ही धमकी दी कि किसी से कुछ बताने पर जान से मार देगा. छात्रा के पिता के अनुसार रात करीब 12 बजे बोलेरो सवार दो युवकों ने उनकी बेटी को घर के करीब नाली के सामने फेंक दिया. परिवार के लोग पहुंचे तो वह बेहोशी हालत में थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2023: यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने बदली रणनीति, अब इस दिग्गज नेता को मैदान में उतारा