Basti News: बस्ती में महिला ने ससुरालवालों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, पति गिरफ्तार
बस्ती में एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर गैंगरेप के आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि लव मैरिज करने से ससुर और जेठ नाराज रहा करते थे.
![Basti News: बस्ती में महिला ने ससुरालवालों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, पति गिरफ्तार basti a woman allegedly gangraped she has lodged complaint against in laws ann Basti News: बस्ती में महिला ने ससुरालवालों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, पति गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/b85072fbeddc4d651c189f02e3f6d714_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बस्ती जिले (Basti District) में एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर गैंगरेप (Gangrape) के आरोप लगाए हैं. पीड़िता की गुहार पर पुलिस ने उसके पति को अरेस्ट कर लिया है जबकि महिला की मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. यह घटना बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र की है. महिला ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को अपनी आपबीती सुनाई थी जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेोश पर कोतवाली पुलिस ने महिला के पति को अरेस्ट कर महिला थाने के सुपुर्द कर दिया.
साड़ी में लेपटकर सुनसान जगह पर फेंका
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने विनोद से लव मैरिज की थी जो उसके परिजनों को पसंद नहीं थी. इसी को लेकर जेठ और जेठानी सहित उसके ससुर ने पहले उसकी पिटाई की गई और फिर उसको आपत्तिजनक अवस्था में एक साड़ी में लपेटकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.
अस्पताल में तीन दिन बाद आया होश
पीड़िता को राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया. पीड़िता का फैजाबाद के अस्पताल में इलाज किया गया. उसका आरोप है कि तीन दिन बाद होश आने पर पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई गई. पीड़िता के माता और पिता ने भी पीड़िता के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वही घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसमे एक एफआईआर भी थाना परशुरामपुर में दर्ज है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें विवेचना करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)