(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Basti Crime News: बस्ती में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की निर्मम हत्या, बेटी के सामने ही शव के टुकड़े कर लगा दिया ठिकाने
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया. उसे ऐसा करते हुए उसकी बेटी ने देखा तो महिला ने उसे मारने की धमकी दे डाली.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की न केवल निर्मम तरीके से हत्या (Murder) कर दी, बल्कि अपनी बेटी के सामने ही शव को कई टुकड़े में काटकर ठिकाने लगा दिया. यह घटना बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है जहां नंदलाल नाम के व्यक्ति की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े बोरे में भरकर फेंक दिया. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है.
बेटी को भी दी मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि शव को टुकड़े करते वक्त 7 साल की बेटी ने देख लिया. जब उसने कुछ बोलना चाहा तो मां ने मुंह दबाकर उसे भी मारने की धमकी दी. डर के कारण वह खामोश हो गई. नंदलाल के घर से सटा उसके भाइयों का भी मकान है लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लग पाई. हालांकि, भाइयों ने उसके न मिलने पर उसकी खोजबीन शुरू कर दी. उन्होंने नंदलाल की पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि वह दिल्ली चले गए हैं.
हत्या के बाद खुद ही रिपोर्ट लिखाने पहुंची
25 मई को पति की हत्या करने के बाद नंदलाल की पत्नी 31 मई को खुद ही सोनहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने चली गई. पुलिस ने उसके पति की फोटो मांगी और जब उससे और जानकारी लेनी चाहिए तो वह हिचकिचाने लगी. इससे पुलिस का शक बढ़ गया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और फिर प्रेमी के मुंबई भाग जाने की बात बताई. पुलिस के मुताबिक नंदलाल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसका एक बेटा और एक बेटी हैं.
नंदलाल की पत्नी से पूछताछ पर हुए खुलासे की जानकारी सोनहा पुलिस ने एसपी आशीष श्रीवास्तव को दी. इसके बाद मौके पर एसपी और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची. एसपी का कहना है कि जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाएगा. नंदलाल के भाइयों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि नंदलाल की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें -
Jammu-Kashmir के कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या पर बोलीं मायावती, केंद्र सरकार से की ये मांग