Basti News: बस्ती जिले से टीचर के टॉर्चर का परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शिक्षिका ने बच्चे को घड़ी चुराने पर इतनी खौफनाक सजा दी की जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. शिक्षिका ने इसके लिए न सिर्फ बच्चे की पिटाई की बल्कि उसके हाथ तक जला दिये. बच्चे ने घर जाकर पूरी बात अपने मां से बताई. बच्चे की मां ने टीचर पर कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है. 


जानकारी के मुताबिक,  बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की शिक्षिका पर घड़ी चोरी होने की शक में पांच वर्षीय छात्र को बुरी तरह पीटने व उसका हाथ जलाने का आरोप लगा है. कपूरपुर गांव निवासी बच्चे की मां का आरोप है कि घड़ी चोरी के आरोप में उसके बच्चे को एक कमरे में रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई, उसका हाथ मोमबत्ती से जला दिया गया. साथ ही धमकी दी गई कि दोबारा हरकत की तो तुम्हें पंखे से उल्टा लटका दूंगी, नहीं तो जहां मेरी घड़ी रखे हो लांकर दे दो. बच्चे की मां न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ शिक्षिका ने ऐसी किसी घटना से इंकार करते हुए कहा है कि बच्चे को दो थप्पड़ मारे थे.


महिला को न्याय की दरकार, कब सुनेंगे अधिकारी? 
प्रकरण को लेकर बच्चे के बाबा चैतू ने पुलिस को तहरीर दी है. जिस पर थानेदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन घटना को हुए एक दिन से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं इस बाबत बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मां ने बताया कि सीएचसी गौर में डॉक्टर ने दवा तो की, लेकिन मेडिकल बनाने से मना कर दिया. ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सुमित का कहना था कि बिना पुलिस के मेडिकल नहीं बनता है.


सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि बिना पुलिस के प्राइवेट मेडिकल बनता है. उसके लिए आवेदन करना पड़ता है. साथ में 100 रुपये फीस जमा होती है. बच्चे की मां का आरोप है कि उसे हर जगह परेशान किया जा रहा है. अब वह इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेगी. वहीं डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच बीएएस को दी गई है. जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे', सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव का भी किया जिक्र