Basti Crime News: बस्ती में एक युवक ने शिकायत के लिए निकली महिला का गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया. गला रेत कर युवक वहां से फरार हो गया. घायल महिला को पड़ोसी आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख महिला को हायर अस्पताल सेंटर रेफर कर दिया.


घायल महिला को युवक बस्ती जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां महिला की हालत देख अस्पताल के स्टाफ भी दंग रह गए. महिला की हालत इतनी नाजुक थी कि कुछ भी बताने में असमर्थ दिखी. पूछे जाने पर कैमरे पर घायल महिला ने इशारों में बड़े धारदार चाकू से एक व्यक्ति की तरफ से हत्या के प्रयास का इशारा किया गया.


पुलिस में शिकायत के लिए निकली महिला पर वार 


दरअसल पूरा मामला कलवारी थाना क्षेत्र के नकहा गांव का है, जहां गांव में करीब 30 वर्षीय साहिना खातून मायके में अपने पिता के पैतृक घर पर रह रही हैं. साहिना के भाई अपने परिवार के साथ बाहर रहते है. शुक्रवार को साहिना का गांव में किसी से विवाद हो गया था, जिसके कारण साहिना आज थाने पर शिकायत कराने जा रही थीं.


महिला को गोरखपुर रेफर किया गया


महिला तकिया गांव के पास पहुंची ही थी कि नकहा गांव के ही एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत कर साहिना खातून को मारने का प्रयास किया. घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी तो तत्काल सक्रिय हुई. पुलिस युवती की इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां हालात नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने साहिना को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है. 


क्या बोली पुलिस?


पुलिस ने बताया कि बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के नकहा गांव में एक युवक साहिना नाम की महिला का गला काट दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को घायल अवस्था में उसके पड़ोसी ने अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमला करने वाला नकहा गांव निवासी 40 वर्षीय जावेद है. अभी तक तहरीर नहीं मिला है. तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


(मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की दी थी धमकी, अब मुंबई पुलिस ने आगरा से दबोचा आरोपी