Basti News Today: दिवाली के दिन बस्ती में एक कार सवार ने पैदल जा रहे है  व्यक्ति को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कार ड्राइवर की पहचान अजमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां के रुप में हुई, वह बीजेपी नेता का बेटा बताया जा रहा है. 


गौरतलब है कि इस मामले में पिछले 48 घंटे से आरोपी कार ड्राइवर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार था. आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार करने का पुलिस पर काफी दवाब था. इसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उसके माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. 


सख्ती के बाद आरोपी ने का सरेंडर
पुलिस की सख्ती देख आरोपी कुछ ही घंटों में कोतवाली पुलिस के सामने हाजिर हो गया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधि कार्रवाई करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस के जरिये एक मुकदमा पंजीकृत किया गया.


पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया, इस मामले में धारा 281, 106(1) BNS बनाम कार वाहन सं-अज्ञात के ड्राइवर (अजमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां) आरोपी बनाया गया था. आरोपी के पिता हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां बीजेपी के नेता हैं. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर हादसे में संलिप्त लग्जरी कार (CH 01 AG 0696) को भी बरामद कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरसअसल, दीवाली के दिन बस्ती जिले के बीजेपी नेता हमीदुल्लाह के बेटे हनी उर्फ अजमतुल्लाह ने कथित रूप से कार ड्राइव करते हुए एक व्यक्ति रामलाल गुप्ता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टॉकीज के पास हुई. मृतक की पत्नी, ज्ञानवती देवी ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने जानबूझकर उसके पति को टक्कर मारी. 


रामलाल गुप्ता की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर धरने पर बैठ गए, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी हनी और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें: CM योगी को किसने दी बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी, जानिए कौन है फातिमा