Basti News: बस्ती में अपराधियों के हौंसले बुलंद, झोपड़ी में लगाई आग, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, आरोपी दे रहे धमकियां
UP News: बस्ती में असामाजिक तत्वों ने गरीब की झोपड़ी में आग लगा दी. अदंर सो रहा परिवार किसी अपनी जान बचाकर भागा. पीड़ित परिवार कार्रवाई की मांग लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की.
Basti Crime News: बस्ती में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिका वारदातों को अंजाम देकर पुलिस और कानून को चुनौती दे रहे हैं. एक ऐसा मामला जिले सामने आया है जिसने पुलिस व्यवस्था को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया. झोपड़ी में सो रहे लोगों को आरोपियों ने आग हवाले कर दिया. किसी तरह परिवार के लोगों ने झोपड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. फरियादियों ने बताया कि जब इस बात की शिकातयत थाने में की गई तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. जिस पर पीड़ितों ने एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के रौनहिया गांव का है जहां पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि हम प्रार्थी का छप्परपोश मकान गाज मौजा निजाई में स्थित है. फरियादि ने कहा कि अभियुक्त अजोरे, सुन्दरी, अजोरे व उनका लड़का बड़कू पुत्र अजोरे आपस में एक राय एक हो करके दिनांक 05.01.2024 को रात्रि तकरीबन 8 बजे छप्परपोश मकान व गाज में आग लगा दिये जिससे रिहायसी छप्पर में रखा सारा सामान खाना-पीना, कपड़ा सब कुछ जलकर राख हो गया. परिवार किसी तरह जान बचा करके घर से भाग निकले.
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
फरियादी ने बताया कि लोगों ने अभियुक्त सुन्दरी पत्नी राम अजोरे को गाज जलाते हुए व बड़कू पुत्र राम अजोरे को छप्परपोश मकान में आग लगाते हुए देख अपने आंख से देखा और हमने शोर गुहार लगाया इतने में अगल-बगल के बहुत से लोग जुट गये और टार्च जलाकर अभियुक्तगण को पहचान लिया. जिसके बाद दिनांक 09.01.2024 को थाने पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हु. शोरगुहार मचाने पर अभियुक्तगण हम प्रार्थी को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए हमारे साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ितों ने बताया कि 9 जनवरी को जब वे रूधौली थाने पर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र लेकर गए तो कोई सुनवाई नहीं हुई. बताया कि जिन लोगों ने उनके मकान को जलाया है वो धमकियां दे रहे हैं. इसके साथ ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहते हैं कि जहां जाना हो जाओ, कोई कुछ नहीं कर पाएगा. फरियादी परिवार ने इस मामले में आरोपियों पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए रूधौली ने एसओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Watch: पौष पूर्णिमा पर संगम नगरी में उमड़े श्रद्धालु, कड़कड़ाती ठंड में लगाई आस्था की डुबकी