Bulldozer Action in Basti: पिछले 50 साल से सरकार की जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसके तहत अब एक के बाद एक अवैध निर्माणों को चिन्हित करके बुलडोजर के जरिए धराशाई किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद बस्ती जिले में बाबा का बुलडोजर फुल स्पीड में दौड़ रहा है.
बस्ती जिला प्रशासन ने 50 साल से भी अधिक समय से भू-माफियाओं के कब्जे वाली लगभग 50 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. दरअसल, यूपी में अपराधी अब पुलिस की गोली से नहीं बल्कि बाबा के बुलडोजर से खौफ खाते हैं. जब बुलडोजर चलता है तो क्या पेट्रोल पंप, क्या मकान, क्या दुकान सब के सब जमीदोज हो जाते हैं.
11.672 एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई
यह पूरा मामला बस्ती जिले के रूधौली तहसील का है. यहां एसडीएम आनन्द श्रीनेत के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने नगर पंचायत रूधौली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई. इसके तहत करीब 11.672 एकड़ सरकारी जमीन भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई. इस जमीन की अनुमानित कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है.
एसडीएम रूधौली आनन्द श्रीनेत ने बताया कि उक्त सभी सरकारी जमीनों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा किया गया था. बार बार नोटिस के बाद भी जब इन लोगों ने जमीन को खाली नहीं किया, तब हमारी तहसील की टीम ने बुलडोजर चलवा कर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर अभियान चलता रहेगा.
कार्रवाई की जाएगी
डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में तहसीलवार कब्जा हुई सरकारी जमीन को चिन्हित कर उसको खाली करवाने का कार्य किया जा रहा है. इसी सिलसिले में रूधौली तहसील में भू-माफियाओं से 50 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त का कराया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
UP: पूर्व CM कल्याण सिंह की 91वीं जयंती, भूपेंद्र चौधरी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि