UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिला प्रशासन ने 20 साल से भी अधिक समय से भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराया है. सरकारी जमीन (Governmengt Land) की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूरा मामला बस्ती जिले के रूधौली तहसील का है. जहां पर एसडीएम आनंद श्रीनेत के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने नगर पंचायत रूधौली में कामता प्रसाद वार्ड, इन्द्रानगर वार्ड और  दड़वा तिवारी में कब्जा हुए सरकारी जमीन को भूमाफियाओं  (Land Mafia)से बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया. 


जमीन पर दीवार खड़ी कर ली गई थी
 
एसडीएम रूधौली आनंद श्रीनेत ने बताया कि कामता प्रसाद नगर वार्ड के पास वर्ष 2002 में फर्जी तरीके से खतौनी तैयार की गई थी. जिसके माध्यम से गाटा संख्या 137 की 983 एयर जमीन पट्टा करके जगदेव और झागुर के नाम आवंटित कर दिया गया था. वहीं इंदिरा नगर वार्ड में चारागाह की 723 एयर जमीन पर सीताराम द्वारा पक्की दीवार खड़ी कर ली गई थी. बाकी जमीन पर इलाके के अन्य लोगों द्वारा कब्जा किया गया था. वहीं दड़वा तिवारी में भी रामसूरत नाम के व्यक्ति से सार्वजनिक जमीन को खाली करवाया गया है.


जमीन को चिह्नित कर कराया जा रहा खाली


डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में तहसील वाइज कब्जा हुए सरकारी जमीन को चिह्नित किया जा रहा है. जमीन चिह्नित करने के साथ ही उसको खाली करवाने का काम किया जा रहा है. इसी सिलसिले में रुधौली तहसील में भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए गए 15 करोड़ से अधिक की जमीनों को मुक्त का कराया गया है. आगे इनके ऊपर एफआईआर दर्ज करके एंटी लैंड माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


KGMU की मेडिसिन खुले बाजार में बेचने के आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में दवाएं भी बरामद