Advocate Protest: बस्ती प्रशासन के मंसूबे पर वकीलों ने फेरा पानी, कंधे पर सरकार की अर्थी निकालकर जताया विरोध
Basti Advocate Protest: हाथ में घड़ा लिए और चार कंधों पर पुतले की अर्थी लेकर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की. वकीलों ने कार्यक्रम को असफल बनाने के प्रशासन के मंसूबे को नाकाम कर दिया.
![Advocate Protest: बस्ती प्रशासन के मंसूबे पर वकीलों ने फेरा पानी, कंधे पर सरकार की अर्थी निकालकर जताया विरोध Basti Advocate Protest burnt effigy of Chief Minister Yogi Adityanath ANN Advocate Protest: बस्ती प्रशासन के मंसूबे पर वकीलों ने फेरा पानी, कंधे पर सरकार की अर्थी निकालकर जताया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/fac550b5edd329fdd1411b9afe3717ac1694689817323125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Advocate Protest: हापुड़ (Hapur) में वकीलों पर लाठीचार्ज का विरोध जारी है. यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) के आह्वान पर आंदोलनकारी वकील पुतला दहन कर रहे हैं. बस्ती में भी आज वकीलों ने पुतला दहन कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की. वकीलों के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय को छावनी में बदल दिया गया. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने के रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो गई. वकील भी जिला प्रशासन की रणनीति पर भारी पड़ते दिखे.
प्रशासन की मंशा को वकीलों ने किया फेल
प्रदर्शनकारी वकीलों ने सिविल बार गेट से प्रशासन के पुतले की शव यात्रा हिन्दू रीति रिवाज से निकाली. हाथ में घड़ा लिए और चार कंधों पर प्रशासन के पुतले की अर्थी लेकर जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन कार्यक्रम को नाकाम करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी. लेकिन वकीलों के सामने प्रशासन की एक न चली. वकील पुतला लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने में कामयाब रहे. गेट के बाहर प्रदर्शन की बात चल रही थी कि किसी वकील ने पुतले में आग लगा दी.
मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध
प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. पुतला दहन कर वकीलों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. कलेक्टर कार्यालय परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर पानी डाल कर पुतला बुझाया. राख को सफाईकर्मियों ने मौके से फौरन हटाया. जिला प्रशासन की मंशा वकीलों के आगे नाकाम हो गई. प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि मुख्यमंत्री का पुतला फूंकर विरोध जताया है. उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. वकीलों ने कहा कि हापुड़ एसपी-डीएम पर कार्रवाई नहीं होने से भारी रोष है. बस्ती की डीएम का फोन नहीं उठाने पर ट्रांसफर हो जाता है. हापुड़ डीएम-एसपी का ट्रांसफर कौन सी बड़ी बात है. उन्होंने मांग को जायज बताया.
Unnao News: बीजेपी विधायक अनिल सिंह को अंजान नंबर से लगातार आ रहा था फोन, कॉल रिसीव करते ही...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)