Basti Crime News: मारपीट करने के बाद बदमाशों ने रेता गला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
UP Crime News: आगरा में एक युवक की पिटाई करने के बाद बदमाशों ने गला रेत डाला. लहुलुहान हालत में युवक घर पहुंचा. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
![Basti Crime News: मारपीट करने के बाद बदमाशों ने रेता गला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम Basti After assault miscreants slit his treatment youth died during throat family chaos ann Basti Crime News: मारपीट करने के बाद बदमाशों ने रेता गला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/f38ec46309f41d67ebcdb20db482c6c21714804950134856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti Crime News: बस्ती जिले में दिल दहला देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है. जहां युवक का गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया जिसका इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.पूरा मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में युवक को पहले तो तीन लोगों ने बुरी तरह मारापीटा और उसका गला रेत दिया,किसी तरह बदमाशों के चुंगुल से छुटने के बाद युवक लहुलुहाल हालत में घर पहुंचा, परिजन युवक की स्थिति देख दंग रह गए, उसे आनन फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सूत्रों के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी निवासी हरि (35) के मोबाइल पर शुक्रवार की रात्रि किसी का फोन आया और वह उससे मिलने के लिए घर से चल दिया,लगभग आधे घंटे बाद वह लहूलुहान स्थिति में घर पहुंचा. हरि की हालत देख परिजन घबड़ा गए,हरि ने परिजनों के बताया कि तीन युवकों ने उसका हाथ बांध दिया. चिल्ला न सकूं इसके लिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पीटते रहे, मैं अपनी जान बख्श देने की भीग मांगता रहा.लेकिन कोई नहीं पसीजा,खुन से लतपथ हरि को परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
युवक की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
मृतक हरि फेरी लगाकर बिसाता बेंचने का काम करता था, उसके दो बेटियां व एक बेटा है, युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद जहां बाप के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है, पिता के खोने के गम में बच्चों की आंखों में नम हो गई है.जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह पहुंचे और लोगों से पूछताछ की, वहीं एसओ मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आगरा के स्कूल में महिला प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)