Basti News: कांग्रेस कमेटी के यूपी अध्यक्ष अजय राय आज बस्ती जनपद में अपने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई परीक्षा गिरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और उन्हें आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन भी किया.



इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देश प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रकाश करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पीछे दौड़ने वाले और उनके कार्यक्रम से पहले जाकर झाड़ू लगाने वाले सत्ता के लालच में कुछ भी करने को तैयार हैं.

माफियाओं पर योगी सरकार फूल बरसा रही
वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बुलडोजर एक्शन पर दिए गए आदेश का स्वागत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करती है. योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल को गरीबों का दुश्मन बताते हुए कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ गरीब के घर को गिराने के लिए किया जा रहा है. जबकि अमीर और माफियाओं पर योगी सरकार फूल बरसा रही है.

वहीं देश के सबसे अहम मुद्दे जातीय जनगणना के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जातीय जनगणना देश की मांग है और देश हित में यह कार्य जरूर होना चाहिए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक हर प्रकार का संघर्ष करेगी. वही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत में शरण लेने को गलत ठहराते हुए कहा कि बंगाल के जितने भी हिंदू शरणार्थी हैं. उन्हें आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं अपने देश में आने दे रहे हैं. सिर्फ शेख हसीना कोई देश में छुपाना कहां तक उचित है.

आने वाला समय अब कांग्रेस का
 हरियाणा सहित चार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय शंकर ने कहा कि आने वाला समय अब कांग्रेस का है. इन सभी राज्यों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस सवाल का जवाब देगा. वही पुरानी पेंशन को नए तरीके से लागू करने के सवाल पर अजय राय ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अभी तक इस तरह की कोई स्कीम सरकार ने लागू नहीं की है या सिर्फ उनके झूठे वादे हैं.


ये भी पढ़ें: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, इस मुद्दे पर होनी है बहस