UP News: कहते हैं एमपी गजब है, थोड़ा अजब है, मगर अब तो यूपी भी अजब गजब कारनामों के लिए चर्चा में रहने लगी है. बस्ती में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सरकारी आदेश को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. पांच करोड़ की लागत से बनी सड़क पर घास उग आई है. सड़क को बने हुए अभी दस दिन हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बारिश में सड़क की पोल खुल गई. रूधौली कस्बे में पांच करोड़ की लागत से बनी दो दो सड़क बनते ही उखड़ गई. हाथ लगाने मात्र से सड़क की गिट्टियां निकल जा रही हैं. आरोप है कि इंजीनियर और ठेकेदार ने मनमानी की. सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा. 17 इंच थिकनेस के बजाए सड़क की मोटाई महज 13 इंच रखी.
10 दिन में सड़क निर्माण की खुल गई पोल
बरसात की हल्की बारिश में सड़क के बीच घास उग आई और पानी भी भर गया. सड़क पर हिचकोले खाए बिना एक कदम चलना मुश्किल हो गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में कुछ कमियां मिली हैं. जांच कमेटी बिठाई गई है. रूधौली कस्बे के भितहरा से कुम्हुआ पांडे और फतेहपुर मैनी से कुड़िया बाजार तक पांच करोड़ की लागत से सड़क बनाई गई.
मुख्यमंत्री योगी के आदेश का खुला उल्लंघन
उन्होंने कहा कि भुगतान को रोक दिया गया है. कमियों को दुरुस्त करवाने के बाद भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जायेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में दिवाली के पहले खराब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि सड़क की गारेंटी ठेकेदार को पांच साल तक लेनी होगी. मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाना अधिकारियों का काम था. मगर बस्ती जनपद में मुख्यमंत्री के आदेश की परवाह अधिकारियों को नहीं है.