(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सरकार चालक के विरुद्ध सख्ती करे', एंबुलेंस में महिला के साथ हुए छेड़छाड़ पर बोली मायवती
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक महिला के साथ एंबुलेंस में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. घटना 29 अगस्त की रात की है. इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है.
Basti News: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या और रेप के बाद भी ये घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. जहां एक महिला के साथ एंबुलेंस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना 29 अगस्त की रात की है. वहीं यह पूरी घटना के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है, ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- यू.पी के बस्ती जिले में प्राइवेट एम्बुलेंस चालक ने एक मरीज को ले जाते समय, उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने की कोशिश की, यह अति शर्मनाक है. जबकि उसके पति की मृत्यु हो गई है, सरकार चालक के विरुद्ध सख्ती करे. जो यह बहुत जरूरी है.
एंबुलेंस चालक ने महिला के साथ की छेड़छाड़
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित महिला ने कहा कि चालक और उसके साथी ने यूपी पुलिस द्वारा चेकिंग की बात का हवाला देकर उसे आगे वाली सीट पर बैठा लिया. वहीं उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. मैंने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी. वहीं बस्ती पहुंचने से पहले इन लोगों ने मेरे पति को एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. जिससे बीमार मेरे पति की ऑक्सीजन पाइप फट गई. मैंने जल्दी से इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
पीड़ित महिला ने जैसे ही पुलिस को सूचना दी तो मौके से पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस ने महिला के पति को सीएचसी हर्रिया में भर्ती करवाया. जहां उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पीड़िता के पति की मौत हो गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से उसके पति की तबियत खराब थी इसलिए वह उनका इलाज कराने बस्ती मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी.
ये भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर के बयान से बिगड़ेगा 69,000 भर्ती मामले में योगी सरकार का खेल?