Basti News: उत्तर प्रदेश के अफसरों के कारनामे ऐसे हैं कि सुन लीजिए तो यकीनन आप अपने दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे. बस्ती जिले में श्मशान घाट का प्रयोग करने के तरीके ने सारी हदों को पार कर दिया है. क्या आप कभी सुने हैं कि जहां मुर्दे जलाए जाते है, वहां राशन बांटा जाए. श्मशान घाट के अंदर अफसरों ने अपना मजमा लगाया और गांव के लोगों को बुलाकर उन्हें सरकार से मिलने वाला राशन बांटा. इस पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो जिले में बैठे अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे.


दरअसल यह पूरा मामला गौर ब्लॉक के कोठवा गांव के श्मशान घाट का है, जहां पर बैठकर सुपरवाइजर गीता सिंह आंगनबाड़ी का राशन ग्रामीणों को बुलाकर बांट रही थीं. इस दौरान जब संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा उनके गांव में आंगनबाड़ी कक्ष नहीं है, कोटेदार ने उन्हें राशन दिया और कहा आप श्मशान घाट में बैठकर पात्र ग्रामीणों को दे दीजिए. एक जागरूक ग्रामीण ने जब इस मामले का वीडियो बनाया तो सुपरवाइजर गीता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई जगह नहीं है जहां आंगनबाड़ी का राशन बांटा जा सके.


क्या है नियम 
आंगनवाड़ी में रजिस्ट्रेशन वाले बच्चों के परिवार को सरकार से कई प्रकार का राशन मिलता है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र या प्राथमिक स्कूल में सरकार ने आंगनबाड़ी कक्ष बनाए जाने की व्यवस्था की है. मगर गौर ब्लॉक के कोठवा गांव में आज तक कहीं भी आंगनबाड़ी कक्ष नही बन सका. जिस वजह से हालत ही है कि श्मशान घाट के अंदर बैठकर ग्रामीण राशन लेने को मजबूर हो रहे है. इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्टर्ड बच्चों के परिजनों को चावल गेहूं दाल दलिया सहित रिफाइंड दिए जाने का नियम है.


क्या बोली गौर ब्लॉक की सीडीपीओ
गौर ब्लॉक की सीडीपीओ गीता सिंह से जब श्मशान घाट के अंदर राशन बांटने की बात पूछी तो उन्होंने कहा उनका प्राइमरी स्कूल के टीचर से बवाल हो गया था. इसलिए वो राशन लेकर श्मशान घाट में पहुंच गई, मगर उन्हें इस बात की तनिक जानकारी नहीं थी कि वो जहां राशन बांट रही है वो श्मशान घाट है. उन्हें भी ऐसी जगहों में जाने से डर लगता है, जैसे ही जगह के बारे में उन्हें जानकारी हुई तो वो तुरंत प्राइमरी स्कूल पर जाकर राशन का वितरण किया. इस मामले पर सीडीओ सीएस जयदेव से बात करने का काफी प्रयास किया मगर उनसे बात नहीं हो पाई.


ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा की अनोखी पहल, यूपी के हर गांव में कार्यकर्ता लगा रहे PDA पेड़