Mission 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी ने महासंग्राम का आगाज सीतापुर के नैमिषारण्य से करने का ऐलान किया है. बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का दांव सपा अपनाएगी. सवाल है कि सपा की नई रणनीति चुनावी लाभ दिलाएगी? अधिक से अधिक सीटें जीतकर बीजेपी को सपा टक्कर दे पाएगी? योगी सरकार में सहयोगी अपना दल के मंत्री आशीष पटेल कहते हैं कि लोकसभा का चुनाव ताश का खेल नहीं है. सपा का कोई कार्ड चुनाव में काम नहीं आनेवाला है. हिंदुत्व कार्ड चलकर सपा को चुनावी जीत नहीं मिलनेवाली है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अपना दल के गठबंधन पर रुख साफ किया. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि हमारा मकसद जीत दर्ज करना है.


क्या अपना दल गठबंधन में लड़ेगी लोकसभा चुनाव?


सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है. मगर तय है कि अपना दल और निषाद पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. एनडीए का लक्ष्य लोकसभा की 80 सीटें जीतने का है. आशीष पटेल ने बस्ती और संत कबीर नगर के कार्यकर्ताओं की आज महत्वपूर्ण मीटिंग ली. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. मीडिया से बात करते हुए आशीष पटेल ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी की लोकप्रियता से डर गए हैं.


आशीष पटेल ने राहुल गांधी के बयान पर बोला हमला


मोदी की लोकप्रियता की वजह से राहुल गांधी के जीवन में भी परिवर्तन हो रहा है. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर बयान दिया है कि देश में मुस्लिमों की दशा 80 के दशक वाले दलितों की तरह हो गई है. उनके बयान का जवाब नहीं दिया जा सकता. राहुल गांधी 80 के दशक वाले नेता नहीं हैं. आशीष पटेल ने दावा किया कि एनडीए की सरकार में सभी समुदाय के लोगों को समान रूप से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. अपना दल का पहला मुस्लिम कैंडिडेट ऐसी जगह से जीता है जहां से किसी भी अन्य दल के कैंडिडेट का जीत पाना असंभव था. जनता वोट अपने मन से करती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए के काम पर जनता वोट करेगी. पहलवानों के मुद्दे पर बचते हुए मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के साथ है और भविष्य में भी रहेगी.


UP Politics: 'चुनावी लाभ के लिए BJP ने उछाला बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा', औरैया में अखिलेश यादव ने साधा निशाना