UP News: OPS की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने फूंका बिगुल, मतदाता जागरुकता मार्च निकाल उठाया मुद्दा
National Voters Day 2024: बस्ती में ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से मतदाता एंव पेंशन जागरुकता अभियान मार्च निकाला गया. मार्च में कर्मचारियों, शिक्षकों और युवाओं ने भाग लिया.
UP News: बस्ती में ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की तरफ से गुरुवार को मतदाता एंव पेंशन जागरुकता अभियान मार्च निकाला गया. मार्च में सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया. शिक्षक और कर्मचारियों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रेस क्लब से मार्च निकाला. मार्च से पहले प्रेस क्लब में गोष्ठी का आयोजन किया गया. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक तौवाब अली ने मतदाता जागरुकता अभियान का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि मार्च मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए निकाला गया है. मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की जाती है कि पुरानी पेंशन बाहर बहाल करे.
पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने भरी हुंकार
पुरानी पेंशन योजना शिक्षकों और कर्मचारियों का एक अधिकार है. मार्च की अगुवाई कर रहे जिला संयोजक अली ने कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकता है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मांग की अनदेखी करना सरकार को भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सरकार के लिए हड्डी बन गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की भी अपील की गई.
मतदाता जागरुकता मार्च में दिया अल्टीमेटम
कर्मचारियों ने कहा कि ओपीएस बुढ़ापे का सहारा है. सरकार हमारा अधिकार न छीने और पुरानी पेंशन व्यवस्था तत्काल लागू करे. उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक नई पेंशन स्कीम के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. इसलिए सरकार से निवेदन है कि जल्द से मांग पूरी करे. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में अटेवा वेलफेयर एसोसिएशन के साथ है. मतदाता जागरुकता पेंशन अभियान मार्च प्रेस क्लब से निकलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर समाप्त हुआ.