Basti Murder: यूपी के बस्ती में अयोध्या विवादित ढांचा गिराने के आरोपी रहे रमेश सिंह के बेटे शक्ति सिंह की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है. शक्ति सिंह का शव गुरुवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र के गौरा सैफाबाद तटबंध पर बने सरयू नदी की ठोकर के पास बोरे में मिला. हत्या का आरोप बीजेपी के नेता पर है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


रमेश सिंह लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष रहे हैं, उनका नाम अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराने के मामले में भी आया था. शुक्रवार को उनके बेटे का शव सरयू नदी के पास मिला है. परिजनों ने पूर्व बीजेपी विधायक दिवंगत राणा किंकर सिंह के बेटे नागेश सिंह और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी राणा नागेश प्रताप सिंह भी बीजेपी का वरिष्ठ नेता है. 


पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप
ये मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसमें नागेश सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर शक्ति सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को नदी के किनारे फेंक दिया. बताया जा रहा कि गुरुवार को गौरा तिवारीपुर गाँव के सामने लोगों की नजर खून के निशानों पर पड़ी. लोगों ने देखा तो थोड़ी दूरी पर बोरी दिखाई दी जिस पर खून लगा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 


पुलिस जब मौक़े पर पहुंची तो बोरे से युवक का शव मिला. युवक के सिर पर चोट के  गंभीर निशान थे. शव के सिर से कमर तक का हिस्सा प्लास्टिक के बोरे में था और पैर जूट के बोरे में छुपाए गए थे. पुलिस ने छानबीन की तो शव की पहचान शक्ति सिंह के रूप में हुई. 


मृतक के परिजनों ने पुलिस ने लिखित तहरीर देकर बीजेपी नेता राणा नागेश प्रताप सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. नगर थाने की पुलिस ने नागेश समेत रवि, शैलेंद्र और मनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. 


'क्या इन्हें अपने नाम और धर्म पर विश्वास नहीं?',  नेम प्लेट विवाद पर योगी की मंत्री का बयान