Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक माध्यमिक स्कूल से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां आजादी की पूर्व संध्या पर कुछ अराजक तत्वों ने स्कूल का ताला तोड़कर परिसर में बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम आयोजित किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यपक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
खबर के मुताबिक बस्ती के गौरा थाना क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बार बालाओं ने आजादी की पूर्व संध्या पर ठुमके लगाए. ये स्कूल जलालबाद का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बार बालाएं फिल्मी गानों पर डांस कर रही है और आसपास बहुत सारे लोग भी उनके साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं.
स्कूल परिसर में बार बालाओं ने लगाए ठुमके
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया. स्कूल परिसर में बार बालाओं के डांस का वीडियो देखकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए. इस घटना को लेक स्कूल के प्रिंसिपल पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि आजादी की पूर्व संध्या पर कुछ अराजक तत्वों ने स्कूल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया और परिसर में डांस कार्यक्रम आयोजित किया.
गांव के प्रधान रूआब अली ने इस घटना को लेकर कहा कि पिछले दो सालों से सरकारी स्कूलों में किसी तरह के आयोजन को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है. स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम करना गलत है. वहीं बीईओ गौर प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की गई है. स्कूल परिसर का भी दौरा किया गया है. जिसके बाद जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है. पुलिस ने भी प्रिंसिपल की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
इनपुट- मोहम्मद शादाब
बाबा रामदेव ने एलोपैथी दवाओं के खिलाफ खोला मोर्चा, बताया लाखों लोगों की मौत का कारण