Basti BDC Protest: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपनी मांगों को लेकर बीडीसी संघ के लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इनका कहना है कि उनकी अपनी सरकार में भी कोई सुनने वाला नहीं है. उन लोगों ने 2020 में, 2021 में आंदोलन किया और अब 2023 में भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं. स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ल ने शनिवार (30 सितंबर) को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी ही सरकार पर निशाना साधा और राजनैतिक हत्या का भी आरोप लगाया. 

 

स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ल ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर आगामी 6 अक्टूबर 2023 को लखनऊ के ईको गार्डन में आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में 80 हजार की संख्या में बीडीसी के लोग पहुंचकर आंदोलन को अंजाम देंगे. उन्होंने प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों को भी नहीं मानने का आरोप लगाया. 

 

अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप

एबीपी न्यूज से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा जो प्रस्ताव व नियम बनाये गए हैं, वह धरातल पर अभी तक नहीं उतारे गए हैं. पंचायतीराज राज व्यवस्था आने के बाद बहुत बार चुनाव हुए, लेकिन 73वां संशोधन पूर्ण रूप से लागू नहीं हुआ. जबकि प्रधान इंपावर हो गया.

 

'बीडीसी को भी पावर दिया जाए'

उन्होंने कहा कि हम सरकार से लगातार दो वर्षों से मांग कर रहे हैं कि 73वां संशोधन लागू किया जाए. बीडीसी को भी पावर दिया जाए. जिससे वह भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए नाली, खरंजे बनवा सकें. सरकार प्रधान को 5 हजार रुपये मानदेय दे रही है, प्रमुख को 10 हजार मानदेय दे रही है, लेकिन हम सब पंचायत के लोगों को कुछ भी नहीं मानदेय मिल रहा है.

 

उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने हमारी तीन मांगों को मान लिया है. यह धरातल पर नहीं है, प्रशासन स्तर तक के अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं. प्रशासन सरकार द्वारा निकाले गए नियम को भी नहीं मानती, इस प्रकार अधिकारियों के मनमर्जी वाले रवैये से बीडीसी संघ के लोग काफी परेशान हैं.