UP Crime News: बस्ती पुलिस ने बाइक चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि चोरी के बाद बाइक की बिक्री से मिली रकम को सदस्य तीन हिस्सों में बराबर-बराबर बांट लेते थे. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 11 बाइक बरामद की है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में अमहट पुल के पास बाइक चोर गैंग को पकड़ा गया है.
बाइक चोर गैंग के तीन सदस्य अरेस्ट
बाइक चोर गैंग के सदस्य सौदा करने पहुंचे थे. सर्विलांस और स्वाट टीम जाल बिछाकर बाइक चोर गैंग का इंतजार कर रही थी. चोर गैंग के तीन सदस्य सोनू, दुर्गा प्रसाद और पवन बाइक का सौदा करने पहुंच गए. पुलिस टीम ने तीनों चोरों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले कई साल से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बाइक चुराकर पूर्वांचल के अलग अलग जिलों में बेच दिया करते थे. गैंग के सदस्यों की कबाड़ी और बाइक मैकेनिक से सेटिंग होती थी.
पुलिस की नाक में कर रखा था दम
कबाड़ी और मैकेनिक चोरी की बाइक को ठिकाने लगा दिया करते थे. शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की शिकायतों से पुलिस की चुनौती बढ़ गई थी. छानबीन के दौरान खुलासा हुआ कि बाइक चुरानेवाले लड़के हैं. बाइक पर हाथ साफ करने से पहले चोर रेकी करते थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कड़ियों को जोड़ना शुरू किया. बाइक चोर गैंग पुलिस के निशाने पर आ गया. बाइक चोरी का खुलासा करने में मुखबिर की मदद ली गई. गैंग के सदस्यों ने अब तक सैंकड़ों बाइक को पार करने की बात कबूली है. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस बाइक हवाले करने के लिए मालिकों को बुला रही है. एसपी ने कहा कि गैंग का खुलासे के बाद बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी.