BJP Leader Sanjay Jaiswal Letter News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में बीजेपी के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है. पत्र के जरिए संजय जायसवाल ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की कार्य प्रणाली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और सुधार करने की मांग की है. रुधौली के पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र भेजकर जिले में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गए गड्ढों को को फिर से भरवाने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को ठीक कराए जाने का आग्रह किया है.


मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 309 रुधौली के अंतर्गत ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्यदायी संस्था की ओर से पाइप लाइन बिछाए जाने का काम किया जा रहा है. पाइप बिछाने के दौरान खोदे गए जमीन और क्षतिग्रस्त सड़कों की पटरियों को छोड़ दिया जा रहा है. इससे आए दिन ग्रामीणों को परेशानियां और दुर्घटनाएं हो रही हैं.


जिलाधिकारी को कराया गया था अवगत


पत्र में पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने कहा है कि उनकी ओर से मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से पत्राचार कर प्रकरण से अवगत कराया गया था, लेकिन कार्यवाही के क्रम में पत्रांक संख्या 227/डब्लू-4/29 दिनांक 18.08.2023 को अधिशासी अभियंता यूपी जल निगम, ग्रामीण के खंड कार्यालय की ओर से खानापूर्ति करते हुए कार्यदायी संस्था को अनुबंध के अनुसार काम करने के लिए आदेशित किया गया.


ग्रामीणों कर रहे हैं शिकायत


संजय जायसवाल ने कहा कि समस्याओं का विभाग की ओर से न तो धरातलीय जांच की गई और न ही गुणवत्ता विहीन कार्य के लिए कार्यदायी संस्था को दंडित किया गया, जिससे समस्यांए पूर्ववत बनी हुई हैं. आए दिन ग्रामीणों के माध्यम से शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कार्यदायी संस्था की ओर से पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गए नाली और सड़कों की क्षतिग्रस्त पटरियों का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए.


ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, रजिस्ट्रेशन में हुई गलती तो जल्द करा लें सुधार