बस्ती: बीजेपी नेता की दबंगई, समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी नेता ने समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
![बस्ती: बीजेपी नेता की दबंगई, समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज Basti BJP leader beat village headman with Supporters case registered ann बस्ती: बीजेपी नेता की दबंगई, समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/18004858/basti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बस्ती: मामूली बात पर बीजेपी नेता आपा खो बैठे और प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी. नगर थाना क्षेत्र के सोंधिया गांव में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए चकमार्ग की लंबाई और चौड़ाई की नपाई का काम किया जा रहा था. इस दौरान ग्राम पंचायत सेमरा गलवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील राव पर सोंधिया गांव निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी गुलाब लाल के साथ तीन लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. हमले में सुनील राव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, मामले में नगर पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच में जुटी हुई है.
लाठी-डंडों से पीटा गया लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गलवा गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील राव ने नगर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोंधिया गांव में चकमार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य के लिए लंबाई और चौड़ाई नापी जा रहा थी. इसी दौरान सोंधिया गांव निवासी गुलाब लाल पुत्र मदन गोपाल अपने भांजे, भतीजे और एक अन्य के साथ पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया. हमले में कई जगह गंभीर चोटें भी आई हैं.
पुलिस कर रही है कार्रवाई मामले में नगर एएसपी रविन्द्र सिंह नें बताया कि तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: दहेज की मांग पूरी न होने पर वापस लौटी बारात, आहत पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
तीन साल के मासूम ने बिस्तर पर किया पेशाब, बेहरहम पिता ने पीट-पीटकर मार डाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)