Basti BJP Leader News: कहते हैं जब सत्ता होती है तो इसका नशा सर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही एक सत्तानशीन नेता का मामला उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती जिले से सामने आया है. यहां पर नेता ने गांव के आने-जाने वाले कच्चे रास्ते पर न सिर्फ जेसीबी चलवा दी बल्कि रोकने पर गांव वालों पर जानलेवा हमला भी कर दिया. बीजेपी नेता रामचरण (Ram Charan) पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सत्ता के नशे में एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. अब जिला अस्पताल में भर्ती होकर रो-रो कर अपने साथ हुई दर्दनाक घटना को बयां कर रहा है.


फिलहाल पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक बात तो साफ हो गई है कि जिस अनुशासन और कानून की बात बीजेपी करती है, असल में उसके ही पदाधिकारी उस अनुशासन और कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. पूरा मामला बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पिपरा चिथर गांव का है, जहां पर पक्की सड़क तक जाने के लिए ग्रामीणों के पास रास्ता नहीं था. इस पर अभी कुछ दिन पहले राजस्व और ग्राम सभा के चिन्हांकन के बाद राजस्व टीम की मौजूदगी में कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया था.


बीजेपी नेता और उनके समर्थक ने की मारपीट


वहीं सड़क बनने की भनक नेता को जैसे लगी वैसे ही वह आग बबूला हो गए और अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जेसीबी से हाल फिलहाल में बनी नवनिर्मित सड़क को नेस्तनाबूद कर दिया. सड़क पर जेसीबी चलता देख कुछ गांव वालों ने जैसे ही विरोध किया, वैसे ही रामचरण के साथ ही उसके समर्थक उन पर टूट पड़े और उन्हें लहूलुहान कर दिया. इस मारपीट में उन्होंने एक कैंसर पीड़ित को भी नहीं बख्शा उस पर भी लात-घूसों की बरसात कर दी और गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद अब वह व्यक्ति सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं और रो-रो कर अपनी साथ हुई गुंडागर्दी की दास्तां सुना रहा है.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


इस मामले पर पुलिस ने रामचरण पर और उनके समर्थकों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब देखना यह होगा कि पूरे मामले में पुलिस सत्ता पक्ष के खिलाफ पीड़ितों को क्या न्याय दिला पाएगी. इस पूरे मामले पर जब हमने बीजेपी नेता रामचरण से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जिनको चोट लगी है, उनके घर वालों से हमारे अच्छे और मधुर संबंध हैं. हम मिल बैठकर इस समस्या का निस्तारण कर लेंगे लेकिन उनका यह तर्क क्या गले उतरता है और क्या किसी को लहूलुहान कर देना मधुर संबंध कहलाता है. डीएसपी प्रीति खरवार ने कहा है कि शिकायत के आधार पर मुंडेरवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मारपीट की घटना में कुछ लोग को चोट आई है, जिनका मेडिकल कराया जा रहा है. जांच के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता पर योगी के मंत्री का तंज, कहा- 'शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हुआ'