UP News: बस्ती (Basti) जिले के सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक (Saltaua Gopalpur Block) परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें एक हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने फीता काटकर किया. 


सांसद ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' के उद्देश्य के लिए एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का यह बहुत ही अच्छा माध्यम है. उन्होंने कहा, "इससे ग्रामीण स्तर पर ही लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के ले सकते हैं. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है. किसानों को समृद्ध करने के लिए सम्मान निधि दिया जा रहा है."


कितने लोगों का बना गोल्डन कार्ड?
प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना बस्ती जनपद में 2.20 लाख गोल्डन कार्ड बना है. अभी इस जिले में 10 लाख लोगों तक गोल्डन कार्ड पहुंचाने की योजना बनाई गई है. सांसद ने कहा कि पीएम का प्रयास है कि भारत दुनिया का सिरमौर बने. मोदी ने वह किया जो पचास साल पहले हो जाना चाहिए था.



Mathura: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, मथुरा पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान


क्या-क्या हुआ?
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा ऐसे मेले से अंतिम व्यक्ति तक प्रदेश और केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं को पहुंचाया जा सकता है. आयुष्मान कार्ड और नव युवक महिला मंगल दल के 12 समूहों को खेल सामग्री वितरण किया गया. सामेकित बाल विकास परियोजना तरफ से सचांलित तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ दो बच्चों का अन्न परासन कराया गया.


क्या बोले चिकित्सा अधिकारी?
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल कनौजिया ने बताया कि इस योजना में बस्ती सबसे टॉप पर है. पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभ मिला है, अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा चुके हैं. लगभग दो लाख 20 हजार हमारे कार्ड बन चुके हैं. जिसमें 10 हजार से ज्यादा लाभान्वित हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Gorakhnath Temple Attack: आरोपी मुर्तजा के हाथ का हुआ सफल ऑपरेशन, 24 घंटे रहेगी चिकित्सकों की निगरानी