UP Politics: बस्ती (Basti) से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) का विवादित बयान सामने आया है. भाषण देते-देते हरीश द्विवेदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी भूल गए. कल कुदरहा ब्लॉक में आयोजित सभा को बीजेपी सांसद संबोधित करने पहुंचे थे. मंच पर भाषण की शुरुआत में उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. भाषण आगे बढ़ने के साथ सांसद का बड़बोलापन सामने आ गया. उन्होंने कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार का जमकर गुणगान किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि दुनिया समेत भारत भी कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा था.


बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी का विवादित बयान


दुनिया हिंदुस्तान की ज्यादा चिंता कर रही थी. सवाल उठाए जा रहे थे कि भारत कोरोना महामारी की चुनौती से कैसे निपटेगा. भारत में अच्छे अस्पताल, अच्छे डॉक्टर और अच्छी दवाएं नहीं हैं. लेकिन पीएम मोदी की सूझबूझ से भारत ने कोरोना महामारी को न सिर्फ परास्त किया बल्कि हिंदुस्तान फिर अपने पैरों पर खड़ा हो गया. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि 2014 के पहले महामारी आने पर हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री दुनिया के सामने भीख मांगता था.


प्रधानमंत्री का गुणगान करते-करते क्या बोल गए?


लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब हिंदुस्तान 2014 के पहले का नहीं है. हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी है. प्रधानमंत्री देश के लोगों को बचाना भी जानता है, खिलाना भी जानता है और दवा करना भी जानता है. भाषण के अंत में सांसद की बेलगाम बोल पर सवाल उठ रहे हैं. वर्तमान प्रधानमंत्री के पद की गरिमा है. 2014 के पहले हुए प्रधानमंत्री पद की भी गरिमा होनी चाहिए. उन्होंने भी देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सांसद बोलते- बोलते भूल गए कि 2014 से पहले बीजेपी के भी प्रधानमंत्री रहे हैं. जाते-जाते सांसद पार्टी के भी प्रधानमंत्री का अपमान कर डाला. 


Ghosi Bypoll 2023: घोसी में सपा प्रत्याशी के बेटे पर पुलिस को धमकी देने का आरोप, जानें क्या बोले ब्रजेश पाठक?