बस्ती, एबीपी गंगा। देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के मामले पर अब बहस शुरू हो गई है। अब बस्ती के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने जनसंख्या की बढ़ोत्तरी पर बयान देते हुए कहा कि अब यह सरकार तय करेगी कि सभी धर्म के लोग केवल दो बच्चे पैदा करें, क्योंकि बेतहासा जनसंख्या बढ़ने पर देश का विकास अवरुद्ध हो रहा है। ऐसे में अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी।


उन्होंने कहा कि सरकार देश की आबादी को रोकने के एक कानून लाए, तभी इस पर रोक लग सकती है। इसलिए आने वाले समय मे मोदी सरकार इस पर बड़ा फैसला लेने जा रही है। दुनिया के कई देशों में जनसंख्या को रोकने के लिए कानून बनाए गए हैं, तो भारत में भी इस कानून को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है।



दरअसल, सांसद हरीश द्विवेदी देर रात महर्षि वशिष्ट मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था को देखा और प्रिंसिपल को दिशा निर्देश दिए।



बता दें कि पहली बारिश में ही कॉलेज की दीवारों और छत से पानी टपना शुरू हो गया है। इस कॉलेज में फिलहाल 60 छात्र-छात्राओं से एडमिशन लिया है। क्लासेज अभी शुरू नहीं हो सकी हैं और मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।



करीब 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज (फिलहाल निर्माणाधीन है) बनकर तैयार किया जा रहा है। इतना बजट खर्च करने के बाद भी जो मेडिकल कॉलेज की पहली बारिश में हालत हो गई है, उसने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां कक्षाओं से लेकर लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं की दीवारों से पानी टपक रहा है। सांसद ने इस बावत कहा कि अभी मेडिकल कॉलेज बन रहा है, निर्माण होने के बाद अगर ये शिकायत आती है, तो उस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बस्ती काफी पिछड़ा था और उनके प्रयास से जिले को मेडिकल कॉलेज की उपलब्धि मिली है, यहां के छात्र भी अब डॉक्टर बन सकेंगे।