UP Crime News: दो भाइयों के बीच रास्ता पाटने का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. बुधवार की सुबह दोनों भाई के परिवार आपस में भिड़ गए. घटना बस्ती के लालगंज थाना अंतर्गत चिलवनिया की है. दोनों पक्षों की तरफ से कुदाल, लाठी और डंडे जमकर चले. मारपीट में बुजुर्ग रामप्रवेश सिंह की मौके पर मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. मृतक के परिवार में पांच दिन बाद शादी समारोह होना था. मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बताया जा रहा है कि रामप्रवेश सिंह निजी रास्ते को पटवा रहे थे. सगे भाई राजमणि सिंह ने विरोध किया. दोनों भाइयों के बीच विवाद गहरा गया.


रास्ता पाटने के विवाद में संघर्ष 


परिवार के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. दो भाइयों के परिवारों में तू-तू, मैं-मैं, गाली गलौज के साथ अचानक मारपीट शुरू हो गई. रामप्रवेश सिंह पर हमलावरों ने कुदाल, लाठी और डंडे से हमला कर दिया. बचाने के चक्कर में सात परिजन घायल हो गए. सिर में चोट लगने से रामप्रवेश सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया. आनन-फानन ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद हमलावर पक्ष घर से फरार हो गया. हत्या की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई.


कुदाल, लाठी और डंडे से हमला


क्षेत्राधिकारी रुधौली सत्येंद्र बी त्रिपाठी ने मौके पर डेरा डाल दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष लालगंज दल बल के साथ तैनात हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रामप्रवेश सिंह निजी रास्ते को पाट रहे थे. सगे भाई राजमणि सिंह ने विरोध किया. मौके पर राजमणि सिंह की पत्नी उर्मिला सिंह, पुत्र तेज प्रताप सिंह, विशाल सिंह, शिव प्रसाद सिंह, विवेक सिंह, शिवम सिंह पहुंच गए. उन्होंने लाठी, डंडा, पत्थर और कुदाल हमला कर दिया.


मौत के बाद परिवार में मातम


रामप्रवेश सिंह को बचाने के चक्कर में सरोज देवी, सोनू सिंह, मंटू सिंह, गोपाल सिंह, अतुल सिंह, बाला सिंह पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया. मारपीट में रामप्रवेश सिंह की मौके पर मौत हो गई और परिवार के सात लोग घायल हो गए. पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खूनी संघर्ष से गांव में तनाव व्याप्त है. एएसपी ओपी सिंह ने मौके का निरीक्षण किया.


मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जमीन पर मिट्टी डालने के विवाद में दो भाइयों का परिवार आमने सामने आ गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. फावड़े से जानलेवा हमला भी हुआ है. घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर चुकी है. आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली गई है. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हरीश रावत वोट बैंक का क्यों अलाप रहे हैं राग, जानें- क्या है मजबूरी