Basti News: बस्ती में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे बॉडी से आंख गायब होने पर हड़कंप मच गया, परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आंख निकालने का आरोप लगाया है,पोस्टमार्टम हाउस पर बॉडी के खोलने पर खुलासा हुआ, युवती ने मां के कुछ कहने पर जहर खाया था. जिसको लेकर परिजन जिला अस्पताल बस्ती पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
दरअसल यह पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र का है, जहां 18 वर्षीय युवती का चूहे मारने वाली दवा खाने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल बस्ती पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर ने बॉडी को रात भर मोर्चरी में रखा, और जब सुबह परिजन पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे तो बॉडी को देख परिजनों के होश उड़ गए. बॉडी से दोनों आंखें गायब थी. परिजनों का आरोप है कि रात भर रखे बॉडी को डॉक्टर ने छेड़छाड़ की और बॉडी से आंखे निकाल ली गई. वहीं इस मामले में एडिशनल सीएमओ डॉ एस के चौधरी ने बताया कि आंख बहुत नाजुक चीज होती है. डीप फ्रीजर में रखने की वजह से कभी-कभी इस तरह के मामले सामने आते हैं और तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है.
'डॉक्टरों ने निकाली बॉडी से आंखे'
बॉडी से आंख गायब होने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. बॉडी को मोर्चरी से पोस्टमार्टम हाउस लाने पर इस बात का खुलासा हुआ था. परिजनों के हंगामे के बाद पोस्टमार्टम को रोक दिया गया. जहां डॉक्टरों के पैनल का का इंतजार कर मामले की जांच की जा रही है. मृतका की मां ने बताया कि मेरी बेटी का शरीर ठीक-ठाक था. हम लोगों ने अपनी आंखों के सामने उसे अस्पताल में पहुंचाया, और जब मर्चरी से पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को पहुंचाया गया तो मेरे बेटी का आंख गायब था. वही मां ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि तो मेरी बेटी के मृत शरीर से दोनों आंख निकाल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand UCC: यूसीसी से उत्तराखंड में बदलेंगे कई नियम, हलाला और इद्दत पर होगी रोक, जानें सबकुछ