UP Board Result 2022:  यूपी बोर्ड के 10वीं (10th Board Result) के नतीजे घोषित होते ही बस्ती के टॉपर्स  (Basti Toppers) बच्चों के घरों में खुशियां छा गईं. 93.83 प्रतिशत अंक लाकर निकुंज वर्मा (Nikunj Verma) ने जिले में टॉप किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को दिया है. यहां के टॉपर्स बच्चे अपने टीचर्स की तारीफ करते नजर आए. वहीं अन्य टॉपर्स बच्चों ने कहा कि कोविड-19 के बाद हमें अच्छे से पढ़ाया गया और कोर्स पूरा कराया गया. उन्होंने कहा कि यही वजह थी कि उन्हें इतने अच्छे अंक मिले हैं. 


जिले के इन बच्चों ने भी रोशन किया नाम


बोर्ड परीक्षा में यहां के कई बच्चों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. गजाधर सिंह, अंगद सिंह अकैडमी की छात्रा नीता पांडे को 92.83 और  बिहरा बाजार के औद्योगिक इंटर कॉलेज के छात्र हरिओम वर्मा को 93.67 फीसदी अंक मिला है. जबकि के.वी एस इटर कॉलेज के आशुतोष त्रिपाठी ने 93.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इन बच्चों ने अपने शिक्षण संस्थानों का गौरव तो बढ़ाया ही है साथ वे इसका श्रेय अपने गुरुओं और परिजनों को देना नहीं भूले. 


Success Story: यूपी 10वीं बोर्ड में मऊ की हर्षिता और अंजलि ने बनाई टॉप-10 में जगह, ये हैं उनके सपने


आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं निकुंज


जिले के टॉपर निकुंज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय वह अपने गुरुजनों को देना चाहते हैं. निकुंज ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन क्लास जॉइन की थी और क्लास में हमेशा उपस्थित रहे. वह हर दिन घर पर 6-7 घंटे पढ़ाई किया करते थे. वहीं कम नंबर लाने वाले बच्चों को उन्होंने निराश न होने और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी. निकुंज वर्मा आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं.  


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान, इन क्षेत्रों में बढ़ा लैंडस्लाइड का खतरा