UP News: बस्ती में ईंट भट्ठे पर छापेमारी से हड़कंप मच गया, यह कार्रवाई सालों की बकाया रॉयल्टी नहीं चुकाने पर की गई. छापेमारी के बाद ईंट भट्ठा मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई. तीन दिन में बकाया रॉयल्टी जमा नहीं करने पर ईंट भट्ठा को सीज किया जा सकता है. हर्रैया एसडीएम विनोद कुमार पांडेय और सदर एसडीएम गुलाब चंद ने ईंट भट्ठा मालिकों को तीन दिन की मोहलत दी. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिलाधिकारियों को अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने का सख्त निर्देश है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी अंद्रा वमासी ने कड़ा तेवर अपना लिया है.


जिलाधिकारी की ईंंट भट्ठा मालिकों पर तिरछी नजर


हर्रैया एसडीएम विनोद कुमार पांडेय और सदर एसडीएम गुलाब चंद को बकाया रॉयल्टी नहीं चुकाने वाले ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश था. जिला प्रशासन की कार्रवाई अवैध कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ हो रही है. बीते दिनों फर्जी तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी छापेमारी की गई थी. प्रशासन की कार्रवाई से बेलगाम अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया था. अब जिलाधिकारी की तिरछी नजर बकाया रॉयल्टी चुकाए बिना संचालित ईंट भट्ठों पर पड़ी है. फुटहिया में चार ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गई. सदर तहसील में 85 ईंट भट्ठे संचालित हैं.


 तीन दिन के अंदर बकाया रॉयल्टी जमा करना होगा


जांच के क्रम में मात्र 6 ईंट भट्ठा मालिकों के रॉयल्टी जमा मिले. 79 ईंट भट्ठा मालिकों ने रॉयल्टी अभी तक जमा नहीं किया है. हरैया एसडीएम विनोद पांडेय ने बताया कि मैंने जिलाधिकारी के निर्देश पर कुल 6 ईंट भट्ठों की जांच की. जांच के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 की रॉयल्टी जमा नहीं होने का खुलासा हुआ. रॉयल्टी जमा करने के लिए ईंट भट्ठा मालिकों को तीन दिन का समय दिया गया है. तीन दिन के बाद ईंट भट्ठे को सीज कर दिया जाएगा. ईंट भट्ठा मालिकों को पर्यावरण का लाइसेंस, जिला पंचायत से अनुमति लेने को कहा गया है. 


https://ekb.abplive.com/#/home


UP Jobs: यूपी में अब बिना नेट और पीएचडी के बन सकेंगे प्रोफेसर, जल्द लागू होगी नई योजना, जानें- पूरी खबर