UP Police News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस का जिक्र हो और उनके मनबढ़ई की बात ना हो तो ये सीधे-साधे लोगों के साथ बेईमानी होगी. बस्ती (Basti) जनपद में इस बार पुलिस की गुंडई नहीं बल्कि पुलिस वाले भाई की दबंगई देखने को मिली. मतलब एक भाई ने अपने सगे खाकीधारी भाई पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. पीड़ित सूर्यभान यादव ने अपने ही भाई जितेंद्र यादव पर संपत्ति हड़पने और लूट करने का आरोप लगाते हुए पुरानी बस्ती थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.


लूटपाट और मारापी का लगया आरोप


पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के महुडर रेहरवा गांव के निवासी उदयभान ने पुलिस कप्तान से मिलकर शिकायत किया कि वह किसी गुंडे बदमाश से परेशान नहीं है बल्कि वह अपने ही उस भाई से पीड़ित है. जो यूपी के गोरखपुर जनपद में बतौर सिपाही तैनात है. अब बदन पर वर्दी है जो जाहिर सी बात है जिगर में रौब और दबंगई होना लाजमी है. पीड़ित उमाशंकर ने अपने छोटे सिपाही भाई, बड़े भाई और अपने दो भतीजों पर घर पर गैर मौजूदगी के दौरान उसकी पत्नी से जबरन घर के दरवाजे का ताला तोड़कर सामानों का लूटपाट करना और मारपीट का आरोप लगाया है. 


पलिस की सख्ती के बाद सामान को वापस रखा


उमाशंकर ने बताया कि घटना के वक्त मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और उनके सामने भी उसके रिश्तेदार घर का सामान लूटते हुए नजर आए. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दबंग भाई ने उसके सामानों को फिर ले जाकर वापस उसी स्थान पर रख दिया. बाकी का सामान अभी भी उसके दोनों भाईयों ने जबरन कब्जा लिया है. दरअसल उमाशंकर यादव तीन भाई हैं, जिसमे एक उनसे बड़ा है और एक छोटा. छोटा भाई यूपी पुलिस में सिपाही है मगर तीनों भाइयों में जबरदस्त मतभेद है. 


संपत्ति को लेकर है विवाद


उमाशंकर और उसके दोनों भाईयों के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. इसके बावजूद उमाशंकर के हिस्से में आई संपत्ति पर उसके दोनों भाईयों की बुरी नजर रहती है. जिसको लेकर आए दिन उनमें मारपीट और झगड़ा होता रहता है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आदार पर कार्रवाई होगी. उमाशंकर के मुताबिक उसके भाइयों से उनका संपत्ति को लेकर विवाद हुआ है जिसकी जांच कराई जा रही है.


Noida Twin Tower Demolition: सावधान! ट्विन टावर गिराने से पहले दी गई हिदायत, इन बातों का रखें खास ख्याल


UP Politics: मंत्री नितिन अग्रवाल के 'औरंगजेब' वाले बयान तेज हुई सियासत, अब ओम प्रकाश राजभर बोले- 90 % नेता दो मुंहे सांप