Basti News: मुंह बोले भाई ने फोन ठीक करने के बहाने से बुलाया, धोखे से शराब पिलाकर की रेप की कोशिश
Basti News: पीड़िता आरोपी को मुंहबोला भाई मानती थी. आरोप है कि फ़ोन ठीक करने के बहाने से उसने युवती को घर बुलाया था, जिसके बाद धोखे से उसे नशीली चीज खिला दी.
![Basti News: मुंह बोले भाई ने फोन ठीक करने के बहाने से बुलाया, धोखे से शराब पिलाकर की रेप की कोशिश Basti brother tried to rape the girl by making her drink alcohol ann Basti News: मुंह बोले भाई ने फोन ठीक करने के बहाने से बुलाया, धोखे से शराब पिलाकर की रेप की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/740138896e52cb5075216fc57fa839291712366495303651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti Rape News: यूपी बस्ती में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मुंह बोले भाई ने घर बुलाकर युवती को धोखे से शराब पिलाई और रेप की कोशिश की. युवती ने जब इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की. पीड़िता ने किसी तरह परिवार को इसकी सूचना दी. घरवाले पुलिस के साथ जब घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उनके होश उड़ गए. पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
ये मामला बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां युवती से दरिंदगी की कोशिश करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप मुंह बोले भाई पर है. युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे धोखे से घर बुलाया था, जिसके बाद उसे शराब पिला दी. नशे में उसने युवती से रेप की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो उससे बुरी तरह मारपीट की और घर में बंद कर चला गया.
पीड़िता ने फोन कर दी सूचना
शराब के नशे में पीड़िता ने फोन कर किसी तरह अपने घर वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में घर पहुँचे तो घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद वो गेट तोड़कर घर में घुसे और जहां युवती बेहोशी की हालत में अर्धनग्न पड़ी हुई थी. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के सूचना पर जिले के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे लड़की और परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के ख़िलाफ मुक़दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी ने उसे फ़ोन ठीक करने के बहाने से बुलाया था, जिसके बाद धोखा देकर उसे नशीली चीज़ ख़िलाफ़ दी. लड़की के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.
इस मामले पर एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि तहरीर में बताया गया है आरोपी शख़्स को पीड़िता भाई मानती थी. घर पर बुला कर नशीला पदार्थ खिला कर रेप की कोशिश की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभियुक्त के खिलाफ धारा 376, 511, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनपुट- मोहम्मद शादाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)