UP News: बस्ती में गरीब परिवार बिना छत के रहने को मजबूर है. कड़ाके की ठंड में मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले अधिकारियों को दया नहीं आई. परिवार ने अधिकारियों के आगे हाथ जोड़े, ठंड की दुहाई दी, फिर भी दिल नहीं पसीजा. कड़कड़ाते ठंड में अधिकारियों ने परिवार की एक न सुनकर मकान से वंचित कर दिया. पीड़ित राम मोहन का आरोप है कि बुलडोजर की कार्रवाई से पहले नोटिस नहीं मिला था. निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलाकर धराशायी कर दिया गया.
नोटिस दिए बिना बुलडोजर की कार्रवाई
मामला नगर पंचायत गायघाट का है. राम मोहन मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करता है. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत राम मोहन का आवेदन स्वीकृत हुआ था. दो किश्त के पैसे से दीवार भी तैयार हो चुकी थी. बस तीसरे किश्त की राशि से छत की ढलाई का काम बचा था. झोपड़ी से आशियाना बनते देख परिवार के लोग बेहद खुश थे. राम मोहन ने बताया कि पैतृक भूमि क गाटा संख्या 440 रक्बा अ-व 214, 212 ऐयर है. भूमि में चारों भाइयों कृष्ण चंद्र, कृष्ण मोहन, राममोहन, सियाराम की भी बराबर का हिस्सा है. राम मोहन अपने हिस्से की भूमि पर मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि से निर्माण करा रहा था. दो किश्त की राशि से मकान की दीवार खड़ी हो चुकी थी.
ठंड में आसमान के नीचे आया परिवार
तीसरी किश्त की राशि का परिवार को इंतजार था. पीड़ित राम मोहन राजनीति का शिकार हो गया. अधिकारियों ने गरीब के निर्माणधीन आशियाने को बुलडोजर से गिरा दिया. पीड़ित परिवार अब इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. राम मोहन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है. जिलाधिकारी से भी इंसाफ की गुहार लगाई. फरियादी की गुहार पर एसडीएम गुलाब चंद ने संज्ञान लिया. सदर एसडीएम गुलाब चंद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
UP News: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के एलान पर अखिलेश यादव बोले- 'विरोधियों को भी मन मारकर...'