Basti News: बस्ती में 80 साल के बुजुर्ग की दबंगों ने झोपड़ी तोड़ी, दर-दर भटकने को मजबूर, सरकार से लगाई न्याय की गुहार
Basti News: दबंगों की नजर 80 साल के बुजुर्ग की जमीन पर थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया. बुजुर्ग ने जब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई तो दारोगा ने भी कार्रवाई नहीं की.
Basti News: बस्ती में एक दारोगा के कारनामे ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है. यहां रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग के घर को दबंगों में तहस नहस कर दिया और जब उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो कार्रवाई की बजाय, दारोगा जी दबंगों से बुजुर्ग की सुलह कराने में ही जुट गए हैं. बुजुर्ग को जब कहीं से न्याय नहीं मिल सका तो उसने मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगाई है ताकि उसे न्याय दिलाया जा सके.
ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरकहिया मोहल्ले की है, जहां रहने वाले गरीब बुजुर्ग राम प्यारे की झोपड़ी को उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने तहस नहस कर दिया था. उम्र के आखिरी पढ़ाव पर खड़े राम प्यारे किसी तरह लोगों के रहमों पर दो जून की रोटी खाकर जीवन का गुजर बसर करता है. उसकी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले दबंग लल्लन की बुरी नजर है. लल्लन जब कानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा करने में फेल हो गया तो गुंडागर्दी पर उतर आया और पुलिस की शह पर बुजुर्ग की झोपड़ी को उखाड़ फेंक दिया.
दबंगों ने तहस नहस किया बुजुर्ग का घर
घर के तहस नहस हो जाने के बाद अब बुजुर्ग इधर उधर भटने को मजबूर हैं. उन्होंने जब स्थानीय पुलिस थाने में दबंगों की शिकायत की पुलिस ने भी कार्रवाई की बजाय की लीपा-पोती शुरू कर दी. दारोगा को ये भी दया नहीं आई कि इस उम्र बुजुर्ग कहां भटकेंगे. दारोगा ने कार्रवाई की बजाय मामले को ही पचा लिया. 80 साल के बुजुर्ग बेघर हो गए और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. पुलिस प्रशासन से निराश होकर बुजुर्ग ने मीडिया से मदद की गुहार लगाई है ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
इस मामले पर जब एबीपी गंगा ने एएसपी दीपेंद्र चौधरी से बात की तो उन्होंने इस प्रकरण से अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा, "आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है, संबंधित थाने पर निर्देश दे दिया गया है कि जांच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करके अवगत कराए, बावजूद इसके दरोगा जितेंद्र सिंह ने बुजुर्ग की एफआईआर नहीं दर्ज की और सुलह करवाकर रफा दफा कर दिया."
ये भी पढ़ें- Watch: 'धीरेंद्र शास्त्री के इतनी परेशानी क्यों?', हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का सपा से सवाल