UP News: बस्ती में आकर फंसा कलकत्ता से अयोध्या जा रहा जहाज, 24 घंटे से मशक्कत में जुटी रेस्क्यू टीम
UP News: कलकत्ता से अयोध्या जा रहा जहाज बस्ती में आकर सरयू नदी में फस गया है. 17 जनवरी को इसे अयोध्या पहुंचना था. लेकिन जगह-जगह कोहरे और जल स्तर के कम होने से जहाज के फंसने की खबर आ रही है.
UP News: कलकत्ता से अयोध्या जा रहा जहाज अति संवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर तटबंध के कटरिया गांव के पास बने ठोकर नम्बर एक के करीब सरयू नदी के उथल में फस गया है. जिसको निकालने के लिए जहाज के कर्मचारी लगे हुए हैं. लेकिन मंगलवार की शाम तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी है. इस जहाज के फंसने से आस पास के सैकड़ों ग्रामीण नदी के किनारे तमासा देखने पहुंच गए. सूचना मिलते ही पुलिस और बाढ़ विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार कोलकाता के सागर आइलैंड से सात जनवरी को निकला कैटमारान इलेक्ट्रिक जहाज कई बाधाओं को पार करता हुआ अयोध्या जा रहा है. पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय ने कोलकाता से अयोध्या तक घाघरा नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया है. सैकड़ो किलोमीटर लम्बे इस जल मार्ग का शेड्यूल विभाग ने जारी कर दिया था. इस जलयान को 17 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाना था. लेकिन घाघरा नदी में कई स्थानों पर पीपा पुल खोलने, कोहरे के कारण दिशा भ्रम और कई स्थानों पर पानी का जलस्तर कम होने के कारण यह भारी भरकम जहाज जगह जगह फंस जा रहा है. ऐसे में जलयान को अभी दो तीन दिन और अयोध्या पहुंचने में और लग सकते है.
पानी कम होने से फंस रहा जलयान
सोमवार को कटरिया चांदपुर तटबंध के पास से जा रहा बस्ती जिले की सीमा से जहाज तटबंध के कटरिया गांव के पास बने ठोकर नम्बर एक के सामने पानी कम होने की वजह से फंस गया. मंगलवार की सुबह से ही फंसे जहाज के निकालने के लिए जलयान के कर्मचारी लगे हुए थे. दोपहर करीब बारह बजे जहाज निकल गया लेकिन करीब चार सौ मीटर आगे जाने पर एक बार फिर फंस गया. देर शाम तक कामयाबी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल सकी थी. हालांकि नदी में जगह-जगह पहले से ही अधिक गहराई वाले स्थानों पर झंडा लगाया गया था. वही बाढ़ खंड के भी कर्मचारी ठोकर के पास मौजूद रहे. सरयू नदी में फंसे जल यान को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
ये भी पढे़ें: Ram Mandir News: अयोध्या में रामपथ पर आस्था का सैलाब, हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई.