Basti News: यूपी के बस्ती (Basti) में दसवीं के एक छात्र की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन पुलिस पर आरोप है कि आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया. जब मृतक छात्र का शव गांव पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद शव रखे वाहन को बस्ती महुली मार्ग पर खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में फोर्स पहुंची और रूधौली सर्किल को डीएसपी सहित चार थानों को मामले को संभालने की कमान दी गई.


दरअसल, यह पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के पाकड़दाड़ गांव का है, जहां एग्जाम देकर निकल रहे दसवीं के छात्र पर विशाल और उसके एक अन्य साथी ने पत्थर से हमला कर दिया और जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में छात्र को उसके परिवार वाले इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लड़के को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लगभग दस दिन इलाज चलने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


छात्र का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
घटना के बाद छात्र के परिजनों ने दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. मगर आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मामूली धारा होने की वजह से छोड़ दिया, अब जबकि छात्र की मौत हो गई है तो दर्ज धारा गैर इरादतन हत्या में बदल जाएगी. मगर परिजन अपने बच्चे का शव देखकर आपा खो बैठे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. काफी देर तक सड़क पर गहमागहमी रही और फिर पुलिस अधिकारियों के मनाने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए.


इस मामले को लेकर डीएसपी प्रीति खरवार ने बताया कि कानून से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे, हत्या में जो भी आरोपी है, उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल अभी मौके की स्थिति को देखते हुए परिवार वालों को समझाया जा रहा है और शव का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. सड़क जाम की स्थिति समाप्त हो गई है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.


यह भी पढ़ें:-


Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला